एसएसपी ने किया पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण

एसएसपी ने किया पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण
  • सहारनपुर में पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देते एसएसपी डा. एस. चन्नपा।

सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने यूपी 112 के वाहनों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को रिस्पांस टाइम को और बेहतर बनाने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज सुबह पुलिस लाइन में परेड की सलामी ग्रहण की। तत्पश्चात परेड, दौड़, ड्रिल, व्यायाम आदि का अभ्यास कराया। एसएसपी ने यूपी 112 के वाहनों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को रिस्पान्स टाइम को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए मैस के भोजन की गुणवत्ता की जांच की तथा साफ-सफाई रखने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia