श्रीनगर। Srinagar Encounter: श्रीनगर के आलमदार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज शुक्रवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मार गिराए गए हैं। इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर फायरिंग शुरू करने से पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया था परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना को श्रीनगर के दनमार इलाके में स्थित आलमदार कालोनी में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवान आलमदार कालोनी में पहुंच गए और उन्होंने आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी गोली का जवाब गोली से देना शुरू कर दिया। करीब चार से पांच घंटे तक चली इस मुठभेड़ मेंं सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने आलमदार मुहल्ले में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। अभी तक किसी अन्य आतंकियों की मौजूदगी की सूचना नहीं है।
वहीं आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के स्थानीय होने की पुष्टि करते हुए बताया कि ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे। फिलहाल उनकी पहचान जाहिर नहीं की गई है। अभियान के पूरा होने तक प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद रखी हुई है।
आपको जानकारी हो कि सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी मेंं आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज किया है। पिछले 9 दिनों के भीतर घाटी में यह घाटी में 16वीं मुठभेड़ थी। इन मुठभेड़ों में सुरक्षाकर्मी अपनी तक 24 आतंकियों को ढेर कर चुके हैं।