श्रीमद भागवद पुराण सभी पुराणो का सम्राट, इसके एक श्लोक के पठन से सभी पुराणो का फल प्राप्त होता है – आचार्य भगवती प्रसाद शुक्ल
नकुड [इंद्रेश]। नगर मे श्रीमहादेव में मंदिर मे आयोजित श्री मद भगवत कथा के पहले दिन आचार्य भगवती प्रसाद शुक्ल नेे श्रीमद भागवत पुराण का महत्व बताया। कहा कि भागवत पुराण सभी पुराणो का सम्राट है।
श्री राधे गोविंद सेवा समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा मे आचार्य भगवती प्रसाद शुक्ल ने कहा कि यह कथा भगवान की भक्ति को बढाने वाली तथा मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति कराने वाली है। कहा कि भगवान की भक्ति मे कोई जाति भेद नंही है। इसके विपरित भक्ति हीन मनुष्य का लगाव कहीं भी नंही हो पाता। श्रीमद भागवत पुराण का एक श्लोक सुनलेने मात्र से 18 पुराणो के पढने का फल प्राप्त हो जाता है।

कथा के पहले दिन शाम सात बजे तक श्रद्धालु कथा का रसपान करते रहे। कथा के पहले दिन श्रीमद भगवत पुराण की आरती की गयी। कार्यक्रम मे पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने व्यास पीठ की पूजा कर आर्शिवाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मनोज गोयल, आलोक जैन, हरीश गर्ग, विजय त्यागी, पंकज जैन, मनोज धीमान, दीपक गोयल, राजनशर्मा, नरेश गोयल, विनीत शर्मा, नवदीप मित्तल, सचिन शर्मा, सन्नी शर्मा, ऋषिपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
