समझौते के प्रस्ताव से भड़के एसपी, शिक्षिका निलंबित,कक्षा तीन की छात्रा से हुआ था सामूहिक दुष्कर्म
बागपत में रमाला थाना क्षेत्र के स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है। दोनों पक्षों के समर्थक एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव से मिलने पहुंचे और समझौते का प्रस्ताव रख दिया। इस पर एसपी ने कड़ी नाराजगी जताई। इस मामले में रमाला इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर और एक शिक्षिका को निलंबित किया गया था।
बुधवार को शिक्षिका और पीड़ित पक्ष के कुछ लोग एसपी ऑफिस में समझौता कराने पहुंच गए। एसपी से मुलाकात की। एसपी का कहना था कि शिकायत और जांच के बाद ही मामला दर्ज हुआ था। पीड़िता मासूम के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है, प्रकरण बेहद गंभीर है। कानून का मजाक न बनाया जाए। इस पर दोनों पक्षों के लोग बैरंग लौट गए।
यह था मामला
रमाला थाना क्षेत्र के एक स्कूल में गत 16 अगस्त को कक्षा तीन की छात्रा से बाथरूम में तीन सगे भाइयों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। तीनों भाई स्कूल में कक्षा तीन, चार और पांच में पढ़ते थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने तीनों छात्रों को बाल संप्रेक्षण गृह मेरठ भेज दिया था। बाद में दो आरोपियों को क्लीन चिट मिल गई थी।
छात्रा ने कहा था, गलत काम हुआ
छात्रा ने बयान में बताया था कि उसके साथ स्कूल के बाथरूम में गलत काम किया गया। एक शिक्षिका ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये लेकर चुप रहने का ऑफर दिया था। शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया था। वहीं रमाला एसओ को लाइन हाजिर कर दिया था। पीड़ित पक्ष ने स्वास्थ्य विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया था।