चीन के साथ डिसएंगेजमेंट समझौते पर सोनिया गांधी ने उठाए सवाल, कहा भारत को नुकसान हुआ

चीन के साथ डिसएंगेजमेंट समझौते पर सोनिया गांधी ने उठाए सवाल, कहा भारत को नुकसान हुआ
  • बीते साल 15-16 जून की रात चीन के पीएलए सैनिकों के साथ टकराव में बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर सहित 20 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे. इन वीरों की शहादत की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी ने इनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया.

दिल्ली : बीते साल 15-16 जून की रात चीन के पीएलए सैनिकों (PLA) के साथ टकराव में बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर सहित 20 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे. इन वीरों की शहादत की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने इनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बयान जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार राष्ट्र को सूचित करे कि किन परिस्थितियों में 15-16 जून 2020 की रात चीन के पीएलए सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों का टकराव हुआ था.

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, हमने बहुत धैर्यपूर्वक इंतजार किया है कि सरकार आगे आकर राष्ट्र को सूचित करे कि किन परिस्थितियों में वह घटना हुई थी और सरकार लोगों को आश्वस्त भी करे कि हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

अपने बयान में सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता दोहराती है कि अभी तक सरकार द्वारा कोई स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है. एक साल पहले इस विषय पर प्रधानमंत्री के अंतिम शब्द थे कि कोई उल्लंघन नहीं हुआ था. हमने बार-बार पीएम के बयान के आलोक में प्रकरण का विवरण मांगा है, साथ ही अप्रैल 2020 से पहले की यथास्थिति को बहाल करने की दिशा में क्या प्रगति हुई है, इसकी डिटेल भी मांगी है. चीन के साथ डिसइंगेजमेंट एग्रीमेंट पूरी तरह से भारत के लिए नुकसान का काम करता आया है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे