मेडिकल स्टोर की छत से सोलर पैनल चोरी
नकुड 21 जनवरी इंद्रेश। क्षेत्र पंचायत कार्यालय के पास एक मेडिकल स्टोर की छत से अज्ञता चेारो ने सोलर पैनल चोरी कर लिये है। पिडित ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी हैं।
पिडित मनोज राठौर ने बताया कि उसने दुकान मे विद्युत सप्लाई के लिये चार सोलर पैनल लगा रखे थे। उन्ही से दुकान मे लाईट व पंखे को बिजली की आपूर्ति होती थी। सुबह ज बवह दुकान पर गया तथा लाईट चालू की तो लाईट नंही जली । तो उसने दुकान की छत पर जाकर देखा तो चारो सौलर पैनल गायब थे। पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं ।