कस्बे से दुकान बंद कर वापस घर जा रहे युवक से बदमाशो ने पच्चीस हजार लूटे
नकुड 21 जनवरी इंद्रेश। बीती रात नकुड से अपने घर नठोडी जा रहे एक बाईक सवार को रोककर दो बदमाशो ने पच्चीस हजार रूपये लूट लिये। पिडित युवक ने रात मे कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।
बताया जाता है कि नठोडी निवासी मनीष पुत्र पुत्र आनंद ने कोतवाली मे दी तहरीर मे कहा है कि अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था। अघ्याना नठोडी के बीच दो अज्ञात बाईक बदमाशो ने उसके समक्ष बाईक अडाकर उसे रोक लिया। उन्होंने तमंचे की नोक पर उससे पर उससे 25 हजार रूपये छिन लिये। पुलिस ने मुकदमादर्ज कर जांच शुरू कर दी है।