….तो धीमान समाज करेगा भाजपा का बहिष्कार

सहारनपुर [24CN]। विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा की बैठक में भाजपा किसान मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति में धीमान समाज के चार लोगों के खिलाफ साजिशन बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने वाले ओमपाल पांचाल को मंत्री बनाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा ओमपाल पांचाल को पदमुक्त नहीं किए जाने की स्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई।

कस्बा सरसावा में मा. श्यामलाल के आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा के अध्यक्ष प्रकाश चंद धीमान ने कहा कि समाज के लोगों ने जनहित में विश्वकर्मा महासभा का गठन कर दिल्ली रोड पर जमीनें खरीदी थी जिसमें भाजपा नेता ओमपाल पांचाल ने भारी गबन करने का काम किया तथा अपना विरोध करने वाले धीमान समाज के चार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अपने गांव की एक मुस्लिम महिला से सांठगांठ कर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जो जांच में झूठा साबित हुआ जिसके चलते ओमपाल पांचाल, मुस्लिम महिला व उसके पति के खिलाफ धारा-182 की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान द्वारा ओमपाल पांचाल को किसान मोर्चा का क्षेत्रीय मंत्री बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समूचे धीमान समाज का अपमान किया है जिसे धीमान समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा समाज में 90 प्रतिशत धीमानों की जनसंख्या है। जबकि पांचाल समाज मात्र 5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यदि ओमपाल पांचाल को पदमुक्त नहीं किया गया तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश का समूचा धीमान समाज भाजपा का विरोध करेगा। चाहे हमें इसके लिए निर्दलीय प्रत्याशी क्यों न चुनाव मैदान में उतारने पड़ें।

बैठक में महासभा के प्रदेश सचिव डा. के. पी. सिंह धीमान, मा. श्याम लाल धीमान, अशोक धीमान, मांगेराम धीमान, संजय धीमान, देशबंधु धीमान, दुष्यंत कुमार मुन्ना, मा. सुरेश धीमान, कबूल धीमान, साधूराम धीमान, मामचंद धीमान, मामराज धीमान, मा. विनोद आर्य, संजय धीमान, लीलाधर धीमान, बोधराम धीमान, प्रमोद धीमान, संदीप विश्वकर्मा, डा. प्रमोद धीमान आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia