परीक्षा पर चर्चा: मुख्य अतिथि ड़ा श्याम नारायण सिंह ने छात्र-छात्राओं को दिए यें टिप्स
देवबंद-नानौता रोड स्थित दिव्य पब्लिक स्कूल बड़गांव में सोमवार को बोर्ड परीक्षा पर चर्चा के अन्तर्गत एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
देवबंद (बडगांव) : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रोफेसर हेड़ ऑफ द ड़िपार्टमैंट एस ड़ी पी जी काॅलेज मुज्जफरनगर ड़ा श्याम नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के अनेकों टिप्स देते हुए उन्होने छात्रों से कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षाओं से नहीं बिलकुल घबराना चाहिए बल्कि हिम्मत व साहस के साथ परीक्षा देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। तैयारी डट कर करें, डर कर नहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या जीवा तोमर ने कहा कि हमें कभी भी अपने अंदर के छात्र को मरने नहीं देना चाहिए।
परीक्षाओं में हमेशा अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए खुश रहना जरूरी है। परिचर्चा में कक्षा १० से १२ तक के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। परिचर्चा में शामिल हुए विद्यार्थियों ने कहा कि हम अब सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ परिश्रम करेंगे तथा परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर योगा अध्यापक मिस्टर चन्द्रशेखर चैहान ने चर्चा में मौजूद विद्यार्थियों को आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योगासन के विषय पर विस्तार से चर्चा करते बताया कि योगाभ्यास से शारीरिक तनाव व मानसिक तनाव को कैसे दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम शुभारंभ में प्रबंधक महीपाल सिंह राणा प्रधानाचार्या जीवा तोमर,मानव शर्मा,आदेश पुन्ड़ीर एवं बबीता त्यागी ने माँ सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं स्कूली छात्र छात्राओं ने इस मौके पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम समापन के दौरान स्कूल प्रबंधक महीपाल सिंह राणा ने मुख्य अतिथि का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर अध्यापक विकेश राणा, प्रभाबिष्ट, सुमन, ममता, नीना, अमिता, मीनाक्षी, रेश्मा, अनु, अंतिमा आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
यह भी पढे >> कंगना रनोट एक बार फिर आईं मुश्किलों में, एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट (24city.news)
