मेरठ से लापता युवती के किसी बड़े नेटवर्क में फंसने की आशंका, सोशल मीडिया पर लिखी चौंकाने वाली बात
मेरठ के कंकरखेड़ा से अपहृत युवती का बुधवार को भी सुराग नहीं लगा। लेकिन कई नई बातें सामने आई हैं। पुलिस सामने आए सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आठ नवंबर को घर छोड़ते समय युवती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कवर फोटो पोस्ट किया था। इसमें लिखा था कि ‘द स्टार्ट ऑफ ए न्यू जर्नी’।
यह कवर फोटो फेसबुक अकाउंट पर आठ नवंबर की सुबह 5:15 बजे पोस्ट किया गया था। इस पर 15 लाइक भी हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि युवती ने पहले से ही घर से निकलने की तैयारी कर ली थी। हालांकि क्राइम ब्रांच इस कवर फोटो की सच्चाई की जांच कर रही है।
पुलिस को अंदेशा है कि युवती कहीं किसी गैंग के नेटवर्क में तो नहीं फंस गई है। इस केस से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने बताया कि वह जब एफआरआरओ गए थे तो वहां इसी तरह का एक और केस पता चला था।
बताया गया कि दिल्ली एनसीआर में इस तरह का नेटवर्क काम कर रहा है, जो सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर सक्रिय रहने वाली 17-18 साल के बीच की लड़कियों पर नजर रखता है।
वहीं इस मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक चंद किशोर का कहना है कि युवती आठ नवंबर की सुबह अपने मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों और पासपोर्ट के अलावा कुछ नकदी लेकर घर से निकली थी।
इससे पहले उसकी फेसबुक, व्हाट्स एप और इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान निवासी बताए गए नदीम खान नाम के युवक से चैटिंग हुई थी। उसके बाद उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली। जहां जाकर उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया।