शोभित विश्वविद्यालय की टीम ने किया पदम श्री डॉक्टर किरण सेठ जी का स्वागत
गंगोह [24CN] : पदमश्री डॉ किरण सेठ जी (संस्थापक स्पीक मैके) एवम का स्वागत सहारनपुर जनपद के प्रवेश द्वार सरसावा में शोभित विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ) महिपाल सिंह जी और डॉ प्रशांत कुमार, डीन, स्कूल ऑफ एजुकेशन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ किरण सेठ पूरे भारत की यात्रा पर हैं। उन्होंने अपनी यात्रा जम्मू कश्मीर से 15 अगस्त 2022 को प्रारंभ की और उनकी यात्रा 31 जनवरी 2023 को कन्याकुमारी में जाकर समाप्त होगी। इस यात्रा का उद्देश्य युवा शक्ति को साइकिल यात्रा के प्रति जागरूक करना और स्पिक मैके के उद्देश्यों से युवाओं का परिचय कराना है।
डॉ किरण सेठ जी ने युवा शक्ति से आह्वान किया कि इसे एक दिन का उत्सव ने मनाकर प्रतिदिन अपने जीवन में शामिल करें। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उनकी साइकिल यात्रा में भाग लेकर अपने अनुभवों में एक स्वर्णिम अनुभव को शामिल किया।
कार्यक्रम की सफलता में श्री राजीव उपाध्याय यायावर, कोऑर्डिनेटर यूनिवर्सिटी हेरिटेज रिसर्च सेंटर – विरासत, श्री प्रदीप शर्मा, श्री अनिल जोशी, स्वयंसेवक आयुष सिंह और रिमांशु सिंघल आदि का योगदान रहा। श्री पंकज मल्होत्रा जी (कोऑर्डिनेटर, सहारनपुर चैप्टर स्पीक मैके) और श्री अनुराग सेठ जी का विशेष सहयोग रहा।