शामली: चार माह से निलंबित चल रहे सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घर में पड़ा मिला शव

{“_id”:”5eae81888ebc3e90b43de31c”,”slug”:”constable-deadbody-found-in-his-home-in-shamli-district-he-was-suspended-from-january”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0936u093eu092eu0932u0940: u091au093eu0930 u092eu093eu0939 u0938u0947 u0928u093fu0932u0902u092cu093fu0924 u091au0932 u0930u0939u0947 u0938u093fu092au093eu0939u0940 u0915u0940 u0938u0902u0926u093fu0917u094du0927 u092au0930u093fu0938u094du0925u093fu0924u093f u092eu0947u0902 u092eu094cu0924, u0918u0930 u092eu0947u0902 u092au095cu093e u092eu093fu0932u093e u0936u0935″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार देर रात एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने घर में ही मृत अवस्था में मिले। सिपाही की वर्तमान तैनाती बुलंदशहर जनपद में चल रही थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार जनपद के गांव सिंभालका निवासी 35 वर्षीय कुलदीप पुत्र बलजोर यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वह बुलंदशहर जनपद में तैनात थे। शनिवार देर रात वह अपने आवास पर मृत पाए गए।
कोतवाल प्रेमवीर राणा ने बताया कि कुलदीप जनवरी माह से अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे और निलंबित चल रहे थे। वह 2005 में भर्ती हुए थे। पत्नी अपनी दो बेटी के साथ मायके गई थी। वह अपने घर पर अकेले रह रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे