दिल्ली में छाया घना कोहरा, हवा की गति कम होने के कारण गिरेगा AQI का स्तर

दिल्ली में छाया घना कोहरा, हवा की गति कम होने के कारण गिरेगा AQI का स्तर
  • राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद कोहरे की एक मोटी परत छा गई , जिसके कारण दृश्यता बेहद कम हो चुकी है. फिरोज शाह रोड, राजपथ और इंडिया गेट के पास शनिवार को दृश्यता काफी कम रही. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की गति धीमी पड़ गई. गौरतलब है कि दिल्ली में बीते दिनों बारिश के कारण यहां के तापमान में गिरावट पाई गई. राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के अनुसार बारिश व हवा चलने से एक्यूआई में सुधार आया था. हालांकि 5 फरवरी यानी आज हवा की गति कम होने के कारण यह खराब से बेहद खराब की श्रेणी में रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 9 फरवरी को दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने के आसार बने हुए हैं. 6 फरवरी से सुबह कोहरा घटेगा. दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.

1.3 एमएम बारिश

दिल्ली में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नौ घंटो में मयूर विहार में 1.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. इससे पूर्व सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटों में मयूर विहार में 2.5 एमएम, नजफगढ़ में 2 एमएम, लोधी रोड पर  1.4 एमएम, पालम में 1.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके साथ सुबह साढ़े आठ बजे तक आया नगर, नरेला, रिज एरिया सहित अन्य कई इलाकों में हल्की बारिश या बौछारें दर्ज की गई.

तिथि और तापमान

6 फरवरी : अधिकतम 21 न्यूनतम 8
7 फरवरी :  अधिकतम 22 न्यूनतम 9
8 फरवरी : अधिकतम 23  न्यूनतम 10
9 फरवरी : अधिकतम 21 न्यूनतम 9
10 फरवरी : अधिकतम 19 न्यूनतम 9


विडियों समाचार