निकाय चुनाव के नामांकन पत्र खरीदने के तीसरे दिन पांच निकायो के अध्यक्ष पद के सतरह नामांकन पत्र खरीदे गये

निकाय चुनाव के नामांकन पत्र खरीदने के तीसरे दिन पांच निकायो के अध्यक्ष पद के सतरह नामांकन पत्र खरीदे गये
  • नामांकन पत्र बिक्री के लिये बैठे अधिकारी

नकुड [इंद्रेश]। निकाय चुनाव के नामाकंन ब्रिकी के तीसरे दिन तीतरो व सरसावा मे अध्यक्ष पद लिये किसी ने भी नामांकन पत्र नंही खरीदा । जबकि अंबेहेटा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिये सर्वाधिक 10 नामांकन पत्र खरीदे गये।

निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद तहसील मुख्यालय पर निकायो के अध्यक्ष व सदस्य पदो के निर्वाचन के लिये नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। तीसरे दिन अंबेहेटा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये दस नामांकन खरीदे गये । यहां सदस्य पद के लिये 24 नामांकन पत्र खरीदे गये। जबकि सरसावा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिये किसी ने भी नामांकन पत्र नंही खरीदा। जबकि सदस्य पद के लिये पांच नामांकन पत्र खरीदे गये।

तीतरो नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये भी एक भी नांमांकन पत्र नंही खरीदा गया। जबकि यंहा सदस्य पद के लिये दो नामांकन खरीदे गये। नकुड मे अध्यक्ष पद के दो व सदस्य पद के लिये 13 नामांकन पत्र खरीदे गये। जबकि गंगोह नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिये पांच व सदस्य पद के लिये 27 नामांकन पत्र खरीदे गये। इस दौरान तहसील मुख्यालय पर कडी सुरक्ष व्यवस्था रही।