पुलिस के हत्थे चढ़े सात नफर वारंटी, भेजे जेल

पुलिस के हत्थे चढ़े सात नफर वारंटी, भेजे जेल
  • सहारनपुर में सहारनपुर में गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।

गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने सात नफर वारंटी आरोपियों को दबोचकर जेल भेज दिया। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराध नियंत्रण, वांछित व वारंटी आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगोह कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक सुंदर सिंह, ऋषिपाल, संदीप सिंह व नीरज गुप्ता के नेतृत्व में सात वारंटी आरोपियों जावेद पुत्र शाहदीन निवासी ग्राम मैनपुरा, साजिद पुत्र जिंदा निवासी मौहल्ला गुजराज कस्बा गंगोह, मेहताब पुत्र नवाब निवासी खानपुर गुर्जर, सुनेश व प्रदीप पुत्रगण रामसिंह निवासीगण ग्राम सातौर, अमरीश पुत्र मेहरदीन निवासी ग्राम बेगी नाजर व गफ्फार पुत्र हमीद निवासी ग्राम कुंडा कला थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी विभिन्न मामलों में अलग-अलग धाराओं में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।


विडियों समाचार