सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने मनायी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जंयती

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने मनायी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जंयती
  • सहारनपुर में अम्बेडकर जयंती मनाते सीनियर सिटीजन।

सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भारत रतन बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती संस्था के संजीवनी फिजियोथैरेपी सेंटर पर हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई वरिष्ठ नागरिकों ने इस दिवस को सभी से एजुकेशन दिवस के रूप में मनाने का आवाहन किया। सभी वरिष्ठ नागरिकों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक के. एल. अरोड़ा ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी किसी एक दल के नेता नहीं अपितु पूरे विश्व के पूजनीय रहे हैं, उन्हें विश्व में सिंबल ऑफ नॉलेज के नाम से जाना जाता है। आज इस विशेष दिवस पर एकत्र होकर हम सभी वरिष्ठ नागरिक की है आवान करते हैं कि जिस वंचित वर्ग के लिए बाबा साहब जीवन भर संघर्ष करते आए हैं तथा जिन्हें न्याय दिलाने के लिए वह सदैव प्रयासरत रहे एवं संविधान में उनके लिए विशेष व्यवस्था कर गई। उस वर्ग के युवाओं को हम सभी वरिष्ठ नागरिक प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाएं जिससे उन्हें समान अवसर प्राप्त हो सके।

अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी जैसे महापुरुष युवा युवा में एक बार जन्म लेते हैं। उन्होंने भारत के संविधान को लिखकर प्रत्येक नागरिक पर जो उपकार किया है वह कभी उतारा नहीं जा सकता। महासचिव श्री अनिल तलूजा ने कहा कि डा. अम्बेडकर का योगदान भारत तथा विश्व में भुलाया नहीं जा सकता।  इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जी. एल. जसूजा, सुरेश ग्रोवर, हरपाल सिंह, अजय अत्री, लक्ष्मी चंद वर्मा, सुमन बाला गुप्ता, आरवपीव गुप्ता, राज कुमार अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार