एसडीएम ने किया पोषणा माह का शुभारम्भ
- सहारनपुर में बेहट तहसील सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित करते उपजिलाधिकारी।
बेहट। बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पोषण माह के शुभारम्भ पर आयोजित गोष्ठी में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करने के साथ ही नवजात बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया गया। बेहट तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम दीपक कुमार ने पोषण दीप प्रज्जवलित कर अभियान का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना इस अभियान का मुख्य ध्येय है। सीडीपीओ मुजफ्फराबाद संगीता यादव ने कहा कि अभियान का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण, कम वजन तथा बालिकाओं व महिलाओं में रक्त की कमी को दूर करना है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ ही नवजात बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया गया। गोष्ठी में अच्छा कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद पोषण रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान तहसीलदार प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार मोनिका चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी निशा रानी, आपूर्ति निरीक्षक डा. दीपांकर शर्मा, प्रतिभा सिंह, पुष्पा रानी, नीलम रानी, ललित, विशाखा के अलावा सुषमा, रीना, अंजू, उमा, मिनाक्षी, सरिता, प्रियंका रानी, शमा, बुशरा आदि आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।