‘सिंधिया लेडी किलर…’, कल्याण बनर्जी और ज्योतिरादित्य में तू-तू, मैं-मैं, TMC सांसद बोले- महाराजा हैं तो कुछ भी करेंगे
बिल पर हो रही थी चर्चा
मामला तब शुरू हुआ, जब लोकसभा में एक बिल पर चर्चा के दौरान टीमएमसी सांसद कल्याण बनर्जी अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें टोकते हुए कहा कि सदन में केवल आवाज उठाकर झूठ को सच में बदलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।इस पर कल्याण बनर्जी ने जवाब देने के लिए मांगा। उन्होंने कहा, ‘कोई मंत्री अगर पावर दिखाकर सदन में सांसद की आवाज दबा दे, ऐसा भी नहीं हो सकता। आप बहुत अच्छे दिखते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अच्छे आदमी हैं।’
तब सिंधिया अपनी जगह खड़े हुए। उन्होंने कहा कि यह मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी है। ये अगर मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे, तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।’ तब कल्याण बनर्जी ने अपने बचाव में कहा कि पहले मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई।
सिंधिया को कहा लेडी किलर
बनर्जी के इस बयान के बाद से ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। हालांकि स्पीकर ओम बिरला ने साफ किया कि रिकॉर्ड में यह बातें नहीं जाएंगी। कल्याण बनर्जी के माफी मांगने पर सिंधिया ने कहा कि वह उनकी माफी स्वीकार नहीं करेंगे।
कल्याण बनर्जी की इस टिप्पणी के बाद अब सियासत भी गरमा गई है। भाजपा की महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू से मुलाकात की है। उन्होंने रिजिजू को मामले से अवगत कराते हुए अपना विरोध जताया है।महिला सांसदों की मांग है कि सत्र के शेष भाग के लिए कल्याण बनर्जी को निलंबित कर दिया जाए। आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।