सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा, ‘हम में से कोई होगा दिल्ली का CM, राजा भरत की तरह करेगा शासन’

सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा, ‘हम में से कोई होगा दिल्ली का CM, राजा भरत की तरह करेगा शासन’

New Delhi : दिल्ली की राजनीति में मौजूदा घटनाक्रम ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है, जिससे दिल्ली में राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति पैदा हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) जल्द ही नए मुख्यमंत्री का नाम तय करेगी, जिसका ऐलान आज ही किया जाना है। इस संदर्भ में, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि “दिल्ली का नया सीएम हम में से कोई एक होगा।”

सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान राम से की है और नए मुख्यमंत्री की भूमिका की तुलना राजा भरत से की है। उन्होंने कहा कि नया मुख्यमंत्री उसी तरह शासन करेगा जैसे राजा भरत ने भगवान राम की अनुपस्थिति में किया था। भारद्वाज का यह बयान स्पष्ट करता है कि भले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी कोई और संभाले, लेकिन असली नेतृत्व और जनता का समर्थन अरविंद केजरीवाल के साथ ही बना रहेगा।

सौरभ ने यह भी कहा कि “कुर्सी हमेशा केजरीवाल की है,” और यह कि जनता ने जो जनादेश दिया है, वह केजरीवाल के लिए है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे नया मुख्यमंत्री कोई भी हो, वह केवल अस्थायी रूप से इस पद को संभालेगा, जबकि असली शक्ति और नेतृत्व अरविंद केजरीवाल के पास ही रहेगा।

इस बयान से यह संकेत मिलता है कि आम आदमी पार्टी के भीतर केजरीवाल की लोकप्रियता और उनकी राजनीतिक भूमिका अभी भी बहुत मजबूत है, और पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन केवल प्रतीकात्मक हो सकता है।

ये भी पढ़ें: सौरभ भारद्वाज ने ‘श्रीराम’ से की केजरीवाल की तुलना, बोले- सतयुग के बाद ऐसा पहली बार हुआ


विडियों समाचार