शोभित विश्वविद्यालय में बाबू विजेन्द्र के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय में बाबू विजेन्द्र के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन

गंगोह: शोभित विवि,गंगोह के मेडिकल कैम्पस मे शक्ति स्थल पर बाबू विजेंदर जी के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बाबू विजेंदर जी के आदर्शो का मंथन करना व उन्हे याद करना है। सभा का शुभारंभ गुब्बारे को आसमान मे उड़ाकर किया गया।आयोजित गोष्टी मे वक्ताओ ने बाबू जी को श्रद्वाजंली अर्पित करते हुए उनके जीवन के बारे मे प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबु जी का सम्पूर्ण जीवन दुसरो की मदद करने में व्यतीत हुआ। शिक्षा द्वारा ही समाज की सेवा की जा सकती है। इंसानियत, जाति, धर्म व वर्ण से सर्वोपरि है। ईश्वर से हमेशा अच्छी नियत, सत बुद्धि एवं सत कर्म की ही प्रार्थना की। समाज मे व्याप्त बुराइयों को दूर करते हुए अपने नाम को सार्थक किया।

shobhit 2

कार्यक्रम मे मौजूद उनके सुपुत्र व नाइस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ॰ शोभित कुमार जी ने तमाम श्रेय अपने पिता श्री बाबू विजेंदर द्वारा दी गयी शिक्षा, प्रेरणा को देते हुए कहा कि सत क्रम द्वारा ही मनुष्य समाज मे विशेष स्थान प्राप्त कर सकता है। संस्थान के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर जी ने कहा कि यदि आप को समाज मे एवं लोगो के दिल मे जगह बनानी है तो महान पुरुषो के पद चिन्हो पर चलना ही होगा और बाबू जी एसे ही सत पुरुष थे। बाबू जी ऐसे दीपक थे जिनहोने लाखो लोगो के जीवन मे ज्ञान की ज्योति प्रज््ज्वलित की। सर्वधर्म सभा मे अलग-अलग पंत एवं मजहब से आये हुए इन गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं और परम्पराओं के अनुसार अपनी बात रखतें हुए हमें आगंे बढने की और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उचित मार्गदर्शन किया। इन्होने कहा कि बाबू जी सोच और शिक्षा साार्वभौमिक है और हर काल और समय में प्रयुक्त हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राआंे ने योगा कार्यक्रम एवं कलयुग की रामायण नामक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर कुवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं रक्त दान शिविर का उदघाटन डॉ॰ शोभित कुमार जी द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर के कुशल सचालन के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर से चिकित्सको की एक अनुभवी दल आया था। रक्तदान शिविर में लगभग 100 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इसके साथ-साथ निःशुल्क मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें तमाम बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण किया गया व औषधि भी वितरित की गयी। इस जाॅच शिविर में एक अनुमान के अनुसार लगभग 200 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया एवं औषधि वितरित की गयी।

विश्वविद्यालय के चेयरमैन डा0 शोभित कुमार जी, कुलपति प्रो0 (डॉ॰) डी॰के॰ कौशिक, प्रति कुलपति प्रो0 (डॉ॰) रणजीत सिंह, रजिस्ट्रार डॉ॰ महिपाल सिंह, डीन इंजीनिरियिंग डा0 एस0 के0 गुप्ता, प्रधानाचार्य डा0 सुधीर लक्ष्मण लाड, डाॅ0 मंजुनाथ, डा0 जितेन्द्र राणा, डा0 एस0 डी0 पाण्डेय, डा0 ए॰ पी॰ सिंह (एम॰ एस॰), डा. विकास कुमार शर्मा, डा0 सविता पवार, डा0 सीमा जागलान, डा॰ नमित वशिष्ठ, डा0 ललित शर्मा, डा0 कुशाग्र गोयल एवं डा0 शगुफता मल्होत्रा, गौरव मित्तल, जसवीर सिंह, पत्रकारगण विवि का स्टाफ, विवि के छात्र छात्राये आदि उपस्थित रहे।

 


विडियों समाचार