दिल्ली में AAP की सरकार बन जाएगी: संदीप दीक्षित
![दिल्ली में AAP की सरकार बन जाएगी: संदीप दीक्षित](https://24city.news/wp-content/uploads/2025/02/bpsc-student-protest-2025-02-06t101741-1738817505.webp)
नई दिल्लीः दिल्ली में कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने दावा किया है कि दिल्ली में कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल पर कहा कि अगर एग्जिट पोल पर यकीन किया जाए तो ठीक है कि बीजेपी सरकार बन रही है लेकिन मेरी मानें तो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगर रुझान वैसा ही रहा जैसा दिखाया जा रहा है तो उनकी स्थिति इतनी खराब होगी।
दिल्ली में बन सकती है आप की सरकारः संदीप दीक्षित
इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया का सकता। मुझे लगता है दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी। क्योंकि हमने दिल्ली में देखा है लोगों में विकास को लेकर ज्यादा रूचि नहीं थी। बल्कि फ्री बिजली पानी और पैसे मिलने के वादों पर ज़्यादा दिलचस्पी थी। लेकिन मैं कहूंगा 8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए। बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। चुनाव के रिजल्ट 8 फरवरी को आएगा।
दिल्ली में कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ाः संदीप
संदीप ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18% वोट शेयर आराम से मिल जाएगा। हमें देखना चाहिए कि क्या हम वह वोट हासिल कर पाए या फिर हम उन्हें हासिल करने में कमजोर पड़ गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने चुनाव मज़बूती से लड़ा लेकिन देखना होगा कि लोगों का समर्थन वोट में कितना तब्दील हो पाया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल कभी सही होते हैं तो कभी गलत।
प्रमोद तिवारी ने बीजेपी और आप पर साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस चुनाव ने भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों के चेहरे से नकाब उतार दिया है… जिस तरह से पैसे बांटने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होती है। जो भी सर्वे रिपोर्ट (एग्जिट पोल) हैं, मैं उन पर विश्वास नहीं करता। जनादेश इन दोनों पार्टियों के खिलाफ आएगा और कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।