संत कमल किशोर श्रीकृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास सलाहकार के राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त
![संत कमल किशोर श्रीकृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास सलाहकार के राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त](https://24city.news/wp-content/uploads/2025/02/14spur2.gif)
- सहारनपुर में संत कमल किशोर का फाइल फोटो
सहारनपुर। दिव्य शक्ति अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर सन्त कमलकिशोर को श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास सलाहकार परिषद का राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया गया है।
गौरतलब रहे कि दिव्य शक्ति अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर सन्त कमल किशोर महाराज को सनातन धर्म के ध्वजवाहक होने के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए भगवान श्री कृष्ण की प्रेरणा से श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास का सलाहकार परिषद का राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया गया। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि न्यायालय में सन्त कमल किशोर अपने ज्ञान और भगवान श्री कृष्ण को मूल गर्भ गृह में स्थापित करने के संकल्प के तहत आवश्यकता पड़ने पर गवाही, शास्त्रों आदि के माध्यम से मुगलकालीन विवादित ढांचे को हटाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। ज्ञात हो कि पूर्व में दिव्य शक्ति अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर संत कमल किशोर ज्ञानवापी मंदिर के लिए विभिन्न शास्त्रों के गहन अध्ययन के पश्चात उनसे संदर्भ निकालकर न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए अधिवक्ताओं को भेज चुके हैं। नियुक्ति की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य हिंदू पक्षकार श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा दिनेश शर्मा फलाहारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने की। सन्त कमल किशोर ने सहर्ष इस उत्तरदायित्व को स्वीकारते हुए कहा कि सनातन धर्म के प्रहरी अखाड़े के आचार्य होने के नाते वे और अखाड़े के सभी सन्त, महात्मा,पीठाधीश्वर, महन्त, श्री महन्त, महामंडलेश्वर और विद्वतजन श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा की मुक्ति के लिए प्रयास करेंगे।