बाल-बाल बचे सैफ अली खान, स्पाइनल कॉर्ड से सिर्फ 2 MM दूर था चाकू, खो सकते थे चलने-फिरने की क्षमता

गुरुवार की रात सैफ अली खान के लिए काफी मुश्किलों से भरी रही। एक्टर पर चाकू से हमला हुआ है। इस हमले में सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से वार किया गया। ये हादसा घर पर ही हुआ। एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुस आया और एक्टर के साथ ही उनकी मेड पर भी अटैक किया। गंभीर रूप से घायल एक्टर को बेटे इब्राहिम आटो से लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद एक्टर का इलाज लीलावती अस्पताल में शुरू हुआ। बीते दिन एक्टर की सर्जरी की गई। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उनकी हालत पर अस्पताल प्रशासन ने हेल्थ अपडेट साझा किया है। डॉक्टर की टीम ने बताया कि वो किस हालत में अस्पताल पहुंचे थे और अब उनकी हालत कैसी है।
मुंबई के जिस लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की सर्जरी हुई और उनके शरीर से चाकू या ब्लेड का हिस्सा निकाला गया… अगर वह थोड़ा और अंदर तक गया होता तो सैफ की जान को खतरा हो सकता था… अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइन की हड्डियों से सिर्फ थोड़ी ही दूरी पर चाकू से वार किया गया था… ऐसे में अगर चाकू थोड़ा और अंदर तक गया होता तो स्लाइन फ्लूइड लीक होने की संभावना बढ़ जाती और ऐसे में सैफ अली खान की जान को खतरा हो सकता था…या फिर उनके शरीर पर भी इसका असर हो सकता था।