ढोल-ढमाकों के साथ निकाली सांई बाबा की भव्य पालकी

ढोल-ढमाकों के साथ निकाली सांई बाबा की भव्य पालकी
  • सहारनपुर में निकाली गई गई सांई पालकी निकालते श्रद्धालु।

सहारनपुर [24CN]। श्री सांई सिद्धपीठ मंदिर में नवरात्रि उत्सव श्रीराम नवम्बी पर्व व श्रीसांई पालकी महोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। बेहट रोड स्थित श्री सांई सिद्धपीठ मंदिर में सांई पालकी महोत्सव के उपलक्ष में सर्वप्रथम हवन कर बाबा की भव्य आरती कर 51 सुगंधित द्रव्यों द्वारा महाभिषेक किया गया। तत्पश्चात साईं पालकी शुभारम्भ नगर विधायक राजीव गुम्बर ने नारियल तोड़कर किया। तत्पश्चात ढोल-ढमाकों के साथ साईं बाबा की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा साईं भजनों पर जमकर नृत्य किया गया। तत्पश्चात सांई बाबा का आशीर्वाद लेकर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान विनीत कर्णवाल, डा. पी. डी. गर्ग, डा. अभिषेक गर्ग, स्वास्तिक गर्ग, अमित चौरसिया, मुकेश सेठी, आर. के. शर्मा, सचिन अरोड़ा, हितेंद्र शर्मा, हरीश गुलाटी, राधा गर्ग आदि मौजूद रहे।