सहारनपुर-पुलिस ने पकड़ा टॉपटेन अपराधी
- सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया टॉपटेन अपराधी।
सहारनपुर [24CN] । थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुकदमे में वांछित चल रहे थाने के एक टॉपटेन अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस पर तैनात उपनिरीक्षक अरूण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाने के टॉपटेन अपराधी नोमान पुत्र अलीशेर निवासी शेरपुर पेलो थाना मिर्जापुर को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
