सहारनपुर: जाहरवीर गोगा की भक्ति में डूबा सहारनपुर
सहारनपुर। नगर निगम तत्वावधान में वीर शिरोमणि जाहरवीर गोगाजी महाराज की स्मृति में आयोजित ऐतिहासिक मेला गुघाल के दूसरे दिन भी लाखों श्रद्धालुओं ने जाहरवीर गोगा म्हाड़ी पर प्रसाद व छड़ी का प्रतीक निशान चढ़ाकर मन्नतें मांगी।
उधर मेले में लाखों की भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गौरतलब है कि नगर निगम के तत्वावधान में जाहरवीर गोगाजी महाराज की स्मृति में उत्तरी भारत के ऐतिहासिक गुघाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सहारनपुर जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों व जनपदों के श्रद्धालु भी म्हाड़ी स्थल पर पहुंचकर मत्थ टेककर अपनी मन्नतें मांगते हैं।
आज मेले में दूसरे दिन भी दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर व प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। उधर आज दूसरे दिन भी एसपी सिटी विनीत भटनाकर व सीओ प्रथम अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा तथा मेले में होने वाली छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने के लिए सादी वर्दी में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
यह भी पढ़े >> सेना ने जताई दक्षिण भारत में आतंकी हमले की आशंका, केरल के सभी जिलों में अलर्ट जारी