सहारनपुर: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बर्निंग ट्रेन बनने से बची फ्रंटियर मेल, टला बड़ा हादसा

सहारनपुर: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बर्निंग ट्रेन बनने से बची फ्रंटियर मेल, टला बड़ा हादसा

अमृतसर से मुंबई जा रही फ्रंटियर मेल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार सुबह बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। हादसा सहारनपुर स्टेशन से रवाना होने के बाद खान आलमपुरा याड के निकट हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर दौड़े और आग पर काबू पाया। वहीं ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलने ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार ट्रेन के सहारनपुर से रवाना होने के बाद टपरी-शेखपुरा के बीच में ओएचसी लाइन से छूने वाले पेंटाग्राफ में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे फ्रंटियर बर्निंग ट्रेन होने से बाल बाल  बच गई।
बताया गया कि अमृतसर से मुंबई जा रही फ्रंटियर मेल में मंगलवार तड़के यह हादसा हुआ।

जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को रोक दिया और आग पर काबू पाया। रेलवे सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचकर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाकर और ट्रेन की जांच पड़ताल के बाद रवाना कर दिया।


विडियों समाचार