सहारनपुर: 17.50 लाख रुपये की 533 पेटी अवैध शराब बरामद, दो तस्कर दबोचे
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना फतेहपुर पुलिस ने सोमवार की रात चेकिंग के दौरान अवैध शराब की पेटियों से लदे कैंटर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कैंटर में 17.50 लाख रुपये की 533 शराब की पेटी लदी थी। पकड़े गए तस्करों में एक बिहारीगढ़ थाने से भी शराब की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा है।
एसओ अमित शर्मा ने बताया, कि रात करीब सवा 11 बजे पुलिस फतेहपुर-कलसिया रोड पर मांडूवाला गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कलसिया की तरफ से आए कैंटर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां लदी थी।
पुलिस ने कैंटर में सवार गुलफाम व फिरोज निवासी बेहट को गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया कि कैंटर में 533 शराब की पेटियां लदी थी। जिनकी कीमत करीब 17.50 लाख रुपये है।
पकड़े गए तस्करों में फिरोज बिहारीगढ़ थाने से भी शराब के मामले में ही वांछित चल रहा था। पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है किस राम कहां से लाई जा रही थी और कहां पर सप्लाई की जानी थी।