तूफान व आंधी से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करे सरकार: रूद्रसैन

तूफान व आंधी से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करे सरकार: रूद्रसैन
  • सहारनपुर में सपा के प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन का फाइल फोटो।

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन ने राज्य सरकार से बीती रात्रि आए तेज तूफान व हवाओं से नष्ट हुई आम व अन्य फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

सपा के प्रदेश सचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन आज यहां दिल्ली रोड आदर्श विहार स्थित अपने आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीती रात्रि आए तूफान व बारिश के कारण आम व अन्य फसलों का लगभग 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है। इसलिए राज्य सरकार किसानों की आम व अन्य फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाए जाने का काम करे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी भारी बरसात व आलोवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों का भी राज्य सरकार द्वारा आज तक कोई आंकलन नहीं किया गया है। इस कारण किसानों को मानसिक व आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से पूर्व में भी किसानों के हुए नुकसान का आंकलन कराकर उन्हें अतिशीघ्र मुआवजा देकर उनके नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान केवल अपनी फसलों से अपने घर का खर्च पूरा करते हैं तथा अन्य जरूरतों का सामान भी फसलों को बेचने के बाद ही खरीदा जाता है लेकिन भारी बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवा के कारण नष्ट हुए आम व गेहूं की फसल से किसान अभी उबर नहीं पाया था कि देर रात्रि आए आंधी तूफान ने किसानों के समक्ष आर्थिक व मानसिक संकट खड़ा कर दिया। ऐसे में प्रदेश सरकार किसानों की स्थिति के मद्देनजर तत्काल नष्ट हुई फसलों के नुकसान का आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का काम करे।

उन्होंने प्रदेश सरकार से किसानों को विशेष आर्थिक पैकेज से भी सहायता मुहैया कराने की मांग की ताकि फसलों के हुए नुकसान की भरपाई हो सके। इस दौरान प्रदेश सचिव रूद्रसैन के प्रतिनिधि प्रवीण बांदूखेड़ी, सहदेव गुर्जर, अब्दुल गफूर, राव वजाहत, हनीफ तेली, संदीप चौधरी, सोनू चौधरी, आकाश खटीक, राजेश सैनी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विडियों समाचार