संघ कार्यकर्ताओं ने बांटे अखंड भारत संकल्प दिवस के पत्रक

सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहारनपुर महानगर के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए शिविरों में नए बंधुओं को संघ से जोडऩे के साथ ही 14 अगस्त को मनाए जाने वाले अखंड भारत संकल्प दिवस के पत्रकों का भी वितरण किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की महानगर इकाई के तत्वावधान में महावीर नगर, हरिदर्शन मंदिर, चिलकाना रोड, भूतेश्वर नगर, शाकम्भरी नगर, केशव नगर, शिवाजी नगर, सुभाष नगर, सुदर्शन नगर, संत रविदास नगर, माधव नगर, विश्वकर्मा नगर, अरविंद नगर व विवेकानंद नगर के 17 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए जिनमें संघ से जुडऩे की इच्छा जताने वाले नए बंधुओं को संघ की प्रारम्भिक जानकारी दी गई तथा 14 अगस्त को मनाए जाने वाले अखंड भारत संकल्प दिवस के पत्रक भी वितरित किए।

इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि भारत का अंतिम विभाजन 14 अगस्त 1947 को हुआ था। नई पीढ़ी को इसकी जानकारी होना आवश्यक है कि भारत विभाग के क्या-क्या कारण रहे। इसकी पुनरावृत्ति न हो तथा भारत पुन: अखंड हो, इस संकल्प के साथ ही यह कार्यक्रम मनाया जाता है। इस दौरान विभाग संघ चालक राकेश वीर, विभाग प्रचारक प्रवीर, विभाग शारीरिक प्रमुख संदीप खुराना, अरविंद, महानगर संघ चालक आदर्शवीर, अशोक, आदित्य, महानगर प्रचारक राजन, रमेश, सुरेश कुमार, अशोक बंसल, महानगर प्रचार प्रमुख राजीव अग्रवाल, अरिहंत जैन, शुभम, राजेश, प्रवीण, राकेश गोयल, शरद माहेश्वरी, हिमांशु, अनुज, राजकुमार, अमित, कृष्णकांत, राहुल, सुशील आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia