महानगर के 15 स्थानों की आरआरआर सेंटर की शुरूआत

महानगर के 15 स्थानों की आरआरआर सेंटर की शुरूआत
  • सहारनपुर में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती नगरायुक्त।

सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन शहरी (एसबीएम 2.0) के अंतर्गत नगर निगम ने आज शहर के 15 स्थानों पर आर आर आर सेंटर (रीडियूज, रीयूज और रीसाइकिल) की शुरुआत की। राजविहार कॉलोनी में वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने थ्री आर सेंटर का शुभारंभ किया। इन सेंटरों पर एकत्रित अनुपयोगी सामान से बनाई गई वस्तुओं को एक म्यूजियम में प्रदर्शित किया जायेगा। पैरामाउण्ट में बनाये जा रहे इस म्यूजियम का भी नगरायुक्त ने निरीक्षण किया। जनसहभागिता के आधार पर शुरु किया गया यह अभियान आगामी 5 जून तक चलेगा। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम को अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

नगरायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर पैरामाउंट कॉलोनी से प्रचार वाहनों को भी रवाना किया। नगर निगम ने आज ‘मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियानÓ के अंतर्गत घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों के अनुपयोगी सामान पुराने टायर, पुराना फर्नीचर, बोतल, प्लास्टिक, कपड़े, जूते, क्रॉकरी, खिलौने, पुरानी किताबे आदि को आकर्षक रुप देकर उपयोगी बनाने के उद्देश्य से शहर के 15 स्थानों-मंगलनगर, जवाहर पार्क, जे जे पुरम-पंत विहार पार्क, दिल्ली रोड स्थित ग्रीन पार्क व पैरामाउण्ट कॉलोनी, लेबर कॉलोनी चौक, मदनपुरी पार्क के निकट, पेपर मिल रोड स्थित राजविहार कॉलोनी पार्क, नवादा रोड पर इण्यिन हब्र्स के सामने, गोविंद नगर पार्क, नगर निगम कैंपस,पानी की टंकी पार्क हकीकत नगर, नेकी हाउस दिल्ली रोड़, पाश्र्वनाथ प्लाजा, आजाद कॉलोनी में वेंडिंग जोन तथा नुमाईश कैंप नवयुग पार्क पर आज आर आर आर सेंटरों की शुरुआत की।

Jamia Tibbia