यूपी: आकाशीय बिजली गिरने से मचा हड़कंप, गिरी कई मकानों की छत, लाखों रुपये का नुकसान

यूपी: आकाशीय बिजली गिरने से मचा हड़कंप, गिरी कई मकानों की छत, लाखों रुपये का नुकसान

यूपी के शामली जनपद में गुरुवार को एक तीन मंजिला मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से अफरा- तफरी मच गई। आकाशीय बिजली गिरने से घर के आंगन में फर्श के साथ ही छत का लिंटर भी फट गया। वहीं मोहल्ले के दर्जनों घरों में इन्वर्टर्स व बैटरी फट जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

बता दें कि शहर में बुधवार से ही झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश से तापमान भी गुरुवार को चार डिग्री गिरकर अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया है।

पुलिस के अनुसार झिंझाना में मौहल्ला शैदमीर में शिव कुमार के तीन मंजिला मकान पर गुरुवार रात को लगभग 10.30 बजे आकाशीय बिजली गिर गई। इससे शिव कुमार का काफी नुकसान हुआ है।

वहीं बागपत में रंछाड, बिनौली और शाहपुर बाणगंगा गांव में भी बिजली गिरने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि तीन दर्जन से अधिक मकानों के विद्युत उपकरण जल गए। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अफसरों से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

गुरुवार सुबह बारिश के दौरान रंछाड़ निवासी सोनू के मकान पर तेज तड़तड़ाहट के साथ बिजली गिरी। इससे ग्रामीण सहम गए। वे अपने मकानों में दुबक गए। बिजली गिरने से सोनू के मकान की छत, दीवार और लिंटर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान उनके, पड़ोसी कृष्णपाल सहित अन्य लोगों के घरों में विद्युत उपकरण जल गए।

घटना की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान देवेंद्र तोमर, समाजसेवी रविंद्र हट्टी, सौराज, वीरेंद्र, राजबीर, यशवीर, जयकुमार आदि ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा पीड़ितों के लिये मुवावजे की मांग की है।

उधर, बिनौली में धर्मेंद्र कश्यप के मकान पर बिजली गिरने से मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि रामपाल कश्यप के घर में उपकरण जल गए। वहीं, शाहपुर बाणगंगा में मोबाइल टावर पर बिजली गिरने से तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों के विद्युत उपकरण जल गए।

 


विडियों समाचार