शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 20-07-2023 दिन बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार 17 जुलाई  2023 से 31 जुलाई 2023 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा नियमो एवं सावधानियों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत शिक्षकों का प्रशिक्षण, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में शहर के चौराहों पर प्रचार-प्रसार, सेमिनार, संगोष्ठी, जागरूकता कार्यक्रम व सड़क सुरक्षा शपथ, जैसी अनेक गतिविधियां शामिल रहेंगी। इस सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम में प्रथम गतिविधि में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ़ लॉ एंड कंस्टीटूशनल स्टडीज़ द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्रों के साथ साथ दूसरे संस्थान के छात्रों ने भी प्रतिभाग लिया। यह रैली शोभित विश्वविद्यालय गंगोह से होकर बाजार से होती हुई हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गंगोह पहुंची। जहां स्कूल ऑफ़ लॉ एंड कंस्टीटूशनल स्टडीज़ विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पंवार ने सभी छात्र एवं छात्राओं को सड़क परिवहन संबंधी नियमों से जागरूक किया। तत्पश्चात कोर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव त्यागी ने छात्र एवं छात्राओं को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में होने जा रहे कार्यक्रमों के उद्देश्य, सड़क पर दुर्घटनाओं को कम करने हेतु सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों और संबंधित मामलों के बारे में जागरूक किया। तत्पश्चात डॉ. उस्मान खान व रविकांत दीक्षित ने भी सभी छात्रों को वाहन चलाते समय ध्यान देने हेतु बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा की इस तरह के प्रयास से समाज में जागरूकता फैलती है और होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी होती है। हम सभी को प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा की इस प्रकार के जागरूकता अभियान समय समय पर किर्यान्वित होते रहने चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज व आमजनमानस के लिए लाभकारी सिद्ध होते है।

इस कार्यक्रम में डॉ. उस्मान खान, आदित्य तोमर, शोएब हुसैन, रविकांत दीक्षित व आदि सभी शिक्षकगण का विशेष योगदान रहा।


विडियों समाचार