रालोद कार्यकर्ताओं ने किया शहीदों को नमन

रालोद कार्यकर्ताओं ने किया शहीदों को नमन
  • सहारनपुर में अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते रालोद कार्यकर्ता।

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीद-ए- आजम स. भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्थानीय हकीकत नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रालोद खेलकूद प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि आज हम उन क्रांतिवीरों की शहादत को नमन कर रहे हैं जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगा लिया। उन्होंने कहा कि देश के उन महान सपूतों ने जो आजादी की अलख जगाई थी उसी के कारण हम खुले में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज शहीदी दिवस पर देश के उन महान शहीद सैनिकों को भी नमन है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों कंी आहुति दी।

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि आज हम वतन उन मतवालों को याद कर रहे हैं जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान साजिद अली, चौ. अरविंद मलिक, नरेंद्र सिंह सिरोही, रिंकू सोनकर, मोहतरिन, मोती, नफीस, दिलशाद, कमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jamia Tibbia