केंद्रीय बजट को आरजेडी ने बताया ‘गरीब विरोधी’, तेजस्वी बोले- ‘बजट के नाम पर बिहार को मिला है ठेंगा’

केंद्रीय बजट को आरजेडी ने बताया ‘गरीब विरोधी’, तेजस्वी बोले- ‘बजट के नाम पर बिहार को मिला है ठेंगा’

हाजीपुरः केंद्र सरकार के बजट को विपक्ष ने गरीब विरोधी बताया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि बजट के नाम पर बिहार को  ठेंगा मिला है। बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। केंद्र सरकार ने गांव, ग्रामीण और गरीब विरोधी बजट पेश किया है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने पिछले बजट को ही दोहराने का काम किया है, कुछ नया नहीं है।

तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार से नीतीश कुमार ने बिहार को कुछ नहीं दिलाया , जबकि चंद्रबाबू नायडू 2 लाख करोड़ रुपए अपने राज्य के विकास के केंद्र सरकार से लिए ले गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार 59000 करोड़ रुपए बिहार के लिए दिया गया था लेकिन वह 59000 करोड़ रुपया कहां गया, पहले वह बताना चाहिए।

बिहार के विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्ज को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार से गरीब और लोगों को पलायन खत्म होगा, बजट से ऐसा लग नहीं रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहा था कि वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जे देने की मांग को लेकर पदयात्रा करेंगे। वह बताए पदयात्रा कब करेंगे। केंद्र और राज्य में बीजेपी-जेडीयू की ही सरकार है इसके बावजूद भी ऐसा नहीं हो रहा है।

 चिराग पासवान ने बजट को लेकर कही ये बात

वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि यह बजट एक विकसित देश के निर्माण के विचार को मजबूत करता है जिसके साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। इस बजट में अमीरों और अमीरों के बीच की खाई को पाटने के प्रावधान हैं। गरीबों के साथ-साथ गांवों और शहरों में युवाओं, महिलाओं और मध्यम वर्ग की मदद की जा रही है और उसी का उल्लेख किया गया है।

मुझे लगता है कि यह हर क्षेत्र को छूने वाला बजट है। बिहार के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की घोषणा, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का जिक्र, एयरपोर्ट के विस्तार का जिक्र घोषणा की गई, आईआईटी पटना के विस्तार की घोषणा की गई। उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बजट से बिहार को बहुत लाभ मिलने की आशा है। इस बजट में बिहार के लिए बहुत कुछ है।


विडियों समाचार