बागपत: सिंडिकेट बैंक मे हुई लूट की घटना का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
बागपत में 9 सितंबर को सिंडिकेट बैंक में हुई लूट के मामले में खुलासा करते हएु घटना से पूर्व रेकी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से बैंक लूट के 17120 रूपये, नोटो की गडडी पर लगने वाली पर्ची, एक तमंचा 315 बोर, कारतूस समेत बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना रमाला थानाक्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त अरविन्द उर्फ डाबर पुत्र जगवीर निवासी ग्राम सूप थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने बताया कि ग्राम तुगाना सिडिकेंट बैंक लूट की योजना उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपने ही गांव के साथी के घर बैठकर तैयार की थी।
आरोपी के मुताबिक उसे बैंक व आस-पास की रेकी करने का कार्य मिला था। योजना के अनुसार तय समय पर अरविन्द द्वारा तुगाना सिडिकेंट बैंक की रेकी की गयी तथा बैंक से गस्ती पुलिस के चले जाने के बाद अपने साथियों को बैंक मे कोई खतरा न होने की सूचना अपने साथियों को दी गई। इसके बाद अरविन्द के तीन नकाब पोश साथियों द्वारा बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
अरविन्द ने यह भी बताया गया कि पुलिस उसे बार-बार तलाश कर रही थी और पुलिस को बैंक लूट में संलिप्त होने का पूरा विश्वास हो गया था, गिरफ्तार होने के डर से आज कहीं बाहर निकलने के लिए जा रहा था कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना छपरौली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।