नीट यूजी 2025 के परिणाम जारी, लखनऊ के मुक्तेश को 36वीं रैंक

लखनऊ : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी)-2025 के नतीजे जारी कर दिए। इस बार के परिणाम में लखनऊ के मुक्तेश को ऑल इंडिया में 36वीं रैंक मिली है। मुक्तेश ने 720 में से 661 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की और आगे अपनी जगह बनाई।ऑल इंडिया के जारी परिणाम के अनुसार इस बार शीर्ष-20 में उत्तर प्रदेश से एक भी छात्र या छात्रा को स्थान नहीं मिल पाया है। शीर्ष-100 में प्रदेश से सिर्फ चार छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें लखनऊ के मुक्तेश की 36वीं रैंक और उत्तर प्रदेश से अनंत चौरसिया को 44वीं, आयुष गौतम को 53वीं और तन्मय जग्गा को 74वीं रैंक मिली है।
रिजल्ट लिंक neet.nta.nic.in पर हुआ एक्टिव
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2025 Result Link) केवल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर एक्टिवेट हुआ है। किसी भी छात्र को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी।
MCC जारी करेगा काउंसिलिंग शेड्यूल
नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा के बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी की जाती है। स्टूडेंट्स रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेकर आवंटित संस्थान में MBBS प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को तय तिथियों में रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए स्टूडेंट्स एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।