वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हमारी सभ्यता व संस्कृति: महापौर
- रेलवे पेंशनर्स समाज का नौवां वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न
सहारनपुर [24CN]। महापौर संजीव वालिया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना हमारी सभयता एवं संस्कृति है। वे हमारे लिए पूज्य व अनुकरणीय है। महापौर श्री वालिया आज यहां रेलवे कालोनी स्थित रेलवे पेंशनर्स समाज के कार्यालय पर आयोजित नौवें वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर हैं। हमें उनके अनुभव व ज्ञान का हमेशा लाभ उठाना चाहिए।
सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी हरीश गांधी ने कहा कि सेवानिवृत्त रेल अधिकारी एवं कर्मचारी अनुभव एवं ज्ञान के कोष है, वरिष्ठ नागरिक है, हमारे सम्मानीय है, हम उनकी समस्याओं का वरीयता के आधार पर निष्पादन करते हैं। वर्तमान में रेलवे पेंशनर्स समाज द्वारा भेजा हुआ कोई भी मामला लंबित नहीं है। भविष्य में भी रेलवे पेंशनर्स अपनी समस्याएं संस्था के माध्यम से या सीधे भेज सकते हैं। यहाँ तक कि उनको सीधे व्हाट्स एप्प या फोन कर के भी संपर्क कर सकते है। अपर मंड़ल चिकित्सा अधीक्षक डा. ललित कुमार ने वरिष्ठ जनों को स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए।
भारत पेंशनर्स समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज माही ने कहा कि भारत पेंशनर्स समाज 1955 से पेंशनर्स हित मे कार्यरत है जिसकी सदस्य संख्या लगभग 10 लाख है। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डॉ के. के. खन्ना ने कहा कि हम वरिष्ठों को संगठित होकर समाज को दिशा निर्देशन देने के साथ साथ अपने साथियों के हित साधन का ध्यान भी रखना चाहिए।
संस्थापक आर. सी. शर्मा ने संस्था गठन से वर्तमान तक 9 वर्ष की संक्षिप्त जानकारी दी तथा रेलवे पेंशनर्स को 65 वर्ष की उम्र से प्रत्येक 5 वर्ष पर अतिरिक्त पेंशन देने,चिकित्सा भत्ता प्रति माह रूपये 3000ध्-देने, पेंशन पूर्णतया आयकर मुक्त करने, प्रथम श्रेणी पास के पात्र रेलवे वरिष्ठजनों को अपने कंपेनियन को समान श्रेणी की पात्रता प्रदान करने,रेलवे हॉस्पिटल सहारनपुर को अपग्रेड करने एवं सहारनपुर में केवल एक ही प्राइवेट हॉस्पिटल रेलवे पैनल पर है,एक ओर प्राइवेट हॉस्पिटल पैनल पर रखने आदि मांगे की। उन्होंने संस्था की संशोधित नियमावली तथा 22-23 के लिये कार्यकारिणी समिति का प्रस्ताव किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया। महामंत्री मूल चंद रांगड़ा ने वर्ष 21-22 की संस्था की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कोषाध्यक्ष एन. एस. चौहान ने आय व्यय का विवरण दिया। कार्यक्रमकी अध्यक्षता आर के धींगड़ा ने की व संचालन जे. एन. शर्मा ने किया। इस अवसर पर संस्था की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक प्लैटिनम उम्र के श्रीकृष्ण आर्य,मोल्हड़ सिंह भारद्वाज,शम्भू दत्त, झंडू एवं श्रीमती कमलेश को तथा संस्था के विशेष सहयोगी हरीश कुमार, देवेंद्र कुमार,बलदेवर ाज,वेद प्रकाश, प्रेम कुमार अग्रवाल, अरविंद शर्मा, अनुपम गाबा, अजीत सिंह राणा, अशोक कुमार शर्मा,के एल शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अविनाशी गुप्ता, प्रेम चंद, प्रकाश चंद, अनुपम महाजन, टीए शरफानी, महेंद्र कुमार, विजय लक्ष्मी, अमरनाथ त्यागी, पुरषोत्तम लाल, बलजीत जायसवाल, जगदीश प्रकाश शर्मा, इंदरजीत कुमार, मंजीत सिंह कला, राजेश गोयल, संध्या रानी, प्रेम कुमारी आदि मौजूद रहे।