PM Modi के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेंगी रेणुका चौधरी, बोलीं- देखती हूं, कितनी जल्दी कोर्ट सुनवाई करती है

नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने कहा कि वह 2018 में संसद में की गई कथित ‘सूर्पणखा’ टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी।
पीएम मोदी की क्लिप को किया शेयर
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की उस पुरानी क्लिप को ट्वीट करते हुए कहा, जिसमें राज्यसभा के सभापति से रेणुका चौधरी को जारी रखने की अनुमति देने के लिए कहा गया था, क्योंकि ऐसी हंसी रामायण धारावाहिक के प्रसारण के कुछ दिनों बाद सुनाई देती थी।
This classless megalonaniac referred to me as Surpanakha on the floor of the house.
I will file a defamation case against him. Let’s see how fast courts will act now.. pic.twitter.com/6T0hLdS4YW
रेणुका चौधरी ने गुरुवार को राहुल गांधी को 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कहा, “इस Classless Megalonaniac ने मुझे सदन के पटल पर सूर्पणखा के रूप में संदर्भित किया।” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह बात गुरुवार को राहुल गांधी को 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कही, जिसमें उन्होंने कहा था- ‘सभी चोरों का मोदी सरनेम कैसे हो गया’।
वहीं, कांग्रेस नेता को सोशल मीडिया यूजर्स ने याद दिलाया कि पीएम मोदी ने सूर्पणखा शब्द का जिक्र नहीं किया और वह संसद में दिए गए बयान पर अदालत का रुख नहीं कर सकतीं।
पत्रकार अप्लाई करे Apply