ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण का पंजीकरण होगा
सहारनपुर [24CN] । जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे जनसुविधा केन्द्रों (सी.एस.सी.)के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, अनपढ़ श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के कोविड-19 के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने हेतु जनसेवा केन्द्रों का प्रयोग किया जाए।
श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के सुविधाजनक तरीके से पंजीकरण के लिए जनसुविधा केन्द्रों (सी.एस.सी.) के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, अनपढ श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने सभी जनसुविधा केन्द्रों के संचालकों को निर्देश दिए है कि दिव्यांग व्यक्तियों, अनपढ़ श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के कोविड-19 के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी केन्द्र की शिकायत मिलने पर दण्ड़ात्मक कार्यवाही की जायेंगी