शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में रियल एस्टेट कंपनी ने दिया छात्रों को छ लाख का पैकेज

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में रियल एस्टेट कंपनी ने दिया छात्रों को छ लाख का पैकेज

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 05-04-2024 को विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे राधा बल्ल्भ इंफ़्राटेक, बोधन ग्रुप नोएडा की कंपनी ने साइट इंजीनियर, बिज़नेस डेवलपमेंट एक्सेयूटिव, एच. आर. विभाग के लिए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह का दौरा किया। इस कैंपस प्लेसमेंट में एमबीए, बीबीए एवं डिप्लोमा सिविल के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए की। जिसमे डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्रों को साक्षात्कार संबंधी प्रक्रिया के बारे में समझते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया।

तत्पश्चात कंपनी के टेक्निकल मैनेजर, अभिषेक सिंह एवं एच आर, हारून अली ने चयन प्रक्रिया को इंटरव्यू के माध्यम से पूरा किया। कंपनी ने फाइनल राउंड मे चार छात्रों का चयन किया। जिसमे एमबीए की दो छात्राएँ कृतिका सिंघल एवं जोयेशा को छ लाख के वेतन पर चयन किया और बीबीए के दो छात्रों प्राची एवं ज़ैद तंज़ीम का पांच लाख के वेतन पर चयन किया गया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं सीनियर डायरेक्ट प्रो. देवेंद्र नारायण ने भी चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. सोमप्रभ दुबे, अजय शर्मा, आदेश कुमार, महेंद्र कुमार, मुकेश गौतम, कुलदीप चौहान, शक्ति सिंह उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे