कार्यकर्ताओं की पार्टी है राष्ट्रीय लोकदल : जयंत चौधरी

कार्यकर्ताओं की पार्टी है राष्ट्रीय लोकदल : जयंत चौधरी
  • रालोद अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन
  • जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी लिया भाग

शामली। केन्द्रीय कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्री, शिक्षा राज्यमंत्री व राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का शनिवार को प्रथम बार शामली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने रालोद के नए कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रालोद कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के कहने पर ही उम्मीदवारों को टिकट दिया जाता है। उन्होंने वक्फ बोर्ड पर चल रहे हंगामे पर कहा कि इसमें संशोधन के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं सरकार ने संसद में जो प्रारूप रखा है उसमें बदलाव की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व केन्द्रीय कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी का केन्द्रीय मंत्री बनने पर शनिवार को प्रथम बार शामली पहुंचने पर रालोद कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बाद में जयंत चौधरी ने भैंसवाल रोड स्थित रालोद के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों, मजदूरों, पिछडों, दलितों की हितैषी सरकार है, सरकार ने लोगों के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी है जिनका लाभ भी मिल रहा है। केन्द्र सरकार ने पूरे देश में हाइवों व सडकों का जाल बिछाया है जिसके चलते अब सफर की दूरी भी काफी सिमट गयी है।

जयंत चौधरी ने कहा कि  राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की पार्टी है और वह कार्यकर्ताओं के कहने पर ही उम्मीदवारों को टिकट देती है। इस दौरान कई लोगों ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष शिकायतें भी रखी जिनका उन्होंने समाधान कराने का आश्वासन दिया।

जयंत चौधरी ने कहा कि जिन लोगों के शिकायत पत्र किसी कारणवश रह गए हैं वे 1076 पर बिजली, शिक्षा विभाग, लेखपाल, पटवारी आदि से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने रालोद कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वे सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें तथा लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उनका समाधान कराने का प्रयास करें।

वक्फ बोर्ड पर देश में चल रहे हंगामें के संबंध में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जेपीसी का गठन किया है, वह लगातार इस मामले में सुझाव व सुनवाई कर रही है। केंद्र सरकार ने जो संसद में वक्फ बोर्ड का प्रस्ताव दिया है उसमें कुछ बदलाव किया जाए।

शामली में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान पर उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या का समाधान कर रही है, कुछ भुगतान हुआ है और जो शेष है वह अगले परोई सत्र चलने से पहले पूरा कर दिया जाएगा। सरकार किसानों के प्रति बेहद संवेदनशील है और इन मुद्दों को लेकर उनकी वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई बार बात हो चुकी है। इसके बाद जयंत चौधरी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया तथा बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों का उत्साह बढाया।

उन्होंने स्कूल के खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य व अधिकारियों को इसके जल्द निर्माण के निर्देश दिए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन अशरफ अली खान, क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तिनापुर क्षेत्र चौ. योगेन्द्र सिंह चेयरमैन, जिलाध्यक्ष वाजिद अली, राव अब्दुल वारिस, विजय मलिक पप्पू, रजनीश कोरी, ऋषिराज राझड, विजय कौशिक, विकास धीमान, विक्रांत जावला, उमरदीन, देवानंद गौड, अरविन्द पंवार, अरविन्द झाल सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार