रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ रासेयो शिविर का समापन
सहारनपुर [24CN]। महाराज सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय व तृतीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।
महाराज सिंह कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय व तृतीय इकाई के कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री नूतन शर्मा, प्राचार्य डा. अनिल कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डा. संजीव कुमार, डा. अमित बालियान व डा. सोनी मित्तल ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में हेमलता व आयुषी ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। जबकि महिमा, मनीषा, आकांक्षा, कल्याण, महक काम्बोज, फरहीन, सबिस्ता, शबनम, अरीबा व अनिकेत ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
शिविर को सम्बोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री नूतन शर्मा ने कहा कि आजकल महिलाएं भी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं। प्राचार्य डा. अनिल कुमार ने सभी स्वयंसेवियों को इसी प्रकार समाज में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह को कार्यक्रम अधिकारी डा. संजीव कुमार, अमित बालियान, डा. सोनी मित्तल ने भी सम्बोधित किया तथा समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। आशु वालिया, अन्वेषा उपाध्याय व वरूण राय ने शिविर में होने वाले अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन आफरीन खान व समरा खान ने किया।
इस दौरान डा. दिनकर मलिक, डा. पूनम यादव, डा. के. के. डे, डा. गुरदेव सिंह, डा. पूनम सरदाना, डा. प्रतिभा, डा. दुर्गेशराज मोहन, डा. आर. पी. एस. रावत, डा. कपिल, डा. प्रमोद पांडेय, डा. नीतू कुमार, डा. डी. डी. गिरि, डा. हिमांशु द्विवेदी, डा. ओमदत्त सहित आयुष, बंटी, कृतिका राणा, राधिका शर्मा, सिमरन, विशाखा सैनी, गरिमा, रूबी, शैली, आंचल, कनिका, प्राची, एकता, पूजा शर्मा, कामिनी, सर्बिया, गुलिस्ता, संजना, मनीषा, वंशिका, निकिता, गरिमा, सिमरन शर्मा, हिमानी, मायदा, फातिमा, आरिफा, अरीबा, खुशी, दीक्षिता, चौ. हरीश, लखन, हितेश, विजय कुमार, आशीष, अरशद, साहिल, शिवानी, ऋचा, सारा, इरमनाज, महक नाज, इकरा, भारती ठाकुर, सना वसीम, इकरा मतीन, जाहिदा बानो, आन्या चौहान, सानिया, सोनिया, विवेक मौर्य, मौहम्मद कैफ, अरसलान, मौहम्मद शुबहान, वंदना वर्मा, विजय कुमार, हर्षित शर्मा, प्रीति, शिवा आदि मौजूद रहे।