नाबालिग के साथ दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी फरार
देवबंद: क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि पडोस में रहने वाला हसीन नामक युवक बीती रात्रि घर में घुस गया तथा कमरे में सो रही 13 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। आरोप है कि युवक ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जानकारी होने पर वह युवक के घर पहुंचा जहां बेटी को बदहवास हालत में पाया। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसे देख आरोपी फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबकि फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।