राकेश टिकैत बोले – लाकडाउन में भी जारी रहेगा आंदोलन

साहिबाबाद : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को यूपी गेट पर दो टूक कहा कि अगर लाकडाउन लगेगा, तब भी आंदोलन चलता रहेगा। यूपी गेट सहित अन्य सीमाओं पर पांच माह से किसान बैठे हैं। उन्होंने सीमाओं को किसानों के गांव की संज्ञा देते हुए कहा कि लाकडाउन में कोई अपना घर छोड़कर नहीं जाता है, तो किसान कैसे चले जाएंगे। लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आंदोलन किया जाएगा। इस अड़ियल रवैये से यहां कोरोना का संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है।
राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार लाकडाउन लगाएगी, तो किसान गांवों से यहां नहीं आ पाएंगे। यहां जितने किसान आंदोलन कर रहे हैं, वह यहीं पर रहेंगे। नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने आंदोलन पर बैठे किसानों से कोरोनारोधी टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आसपास के अस्पतालों और प्रशासन के सहयोग से किसानों को टीका लगवाया जाएगा।
फूट सकता है कोरोना बम:
धरने में शामिल प्रदर्शनकारी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। शारीरिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है। प्रदर्शनकारी आगे भी धरना जारी रखने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में अगर यहां पर एक भी प्रदर्शनकारी कोरोना की चपेट में आया, तो स्थिति बहुत ही विकराल हो सकती है।
लोग हैं परेशान:
यूपी गेट पर 28 नवंबर से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसकी वजह से यूपी गेट पर दिल्ली जाने वाली सभी लेन बंद हैं। लाखों वाहन चालकों को बहुत दिक्कत हो रही है। उन्हें अन्य सीमाओं से गुजरना पड़ रहा है। वह प्रदर्शनकारियों को कोस रहे हैं। इनके खिलाफ स्थानीय निवासी धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अड़ियल रवैया अपनाए प्रदर्शनकारी यहां से हट नहीं रहे हैं। शुक्रवार को भी धरना जारी रहा।
चाहे लाकडाउन लगे या कुछ और हो जाए, जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे। यहां से नहीं जाएंगे।
– चौधरी गुरुबीर सिंह, प्रदर्शनकारी।किसान के लिए कोरोना है, लेकिन जब सरकार चुनावी रैली कर रही है, तब कोरोना नहीं है। यह दोहरा मानक कैसे हो सकता है। सरकार बहाने से हमें हटाना चाहती, जो हम लोग होने नहीं देंगे।
– श्याम सुंदर राव, प्रदर्शनकारी।