सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर राज बब्बर ने साधा निशाना

सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर राज बब्बर ने साधा निशाना

मुंबई: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज बब्बर ने कहा, ‘मेरी जन्मभूमि उत्तर प्रदेश है और मेरे जीवन का दो-तिहाई हिस्सा महाराष्ट्र में बीता है। मैं उस संस्कृति के साथ नहीं हूं जो अपनी जमीन ही बांट रहे हैं और काट रहे हैं। हम जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की संस्कृति क्या है और महाराष्ट्र की परंपरा क्या है।’

राज बब्बर ने और क्या कहा?

राज बब्बर ने कहा, ‘मैं यूपी से आया हूं और यूपी की वो मानसिकता और सोच लेकर आया हूं जिसने शिवाजी महाराज, संभाजी को तिलक किया। मैं उस संस्कृति से यहां आया हूं। मैं उस संस्कृति से नहीं हूं जो अपनी जमीन को बांट रहा है और काट रहा है।’

राज बब्बर ने कहा, ‘मैं मथुरा के पास का रहने वाला हूं। आगरा में मेरा जन्म लिया। शिवाजी महाराज के लिए मथुरा और बनारस वो जगह है, जहां पर शंभाजी को तिलक करने के लिए यहां पर लाया गया। जो लोग उस समय महापंडित थे, उन्होंने उनको तिलक किया। हम जानते हैं कि यूपी की संस्कृति क्या है और महाराष्ट्र की परंपरा क्या है।’

 


विडियों समाचार