shobhit University Gangoh
 

जनसुनवाई पर भी पड़ा बारिश का प्रभाव

जनसुनवाई पर भी पड़ा बारिश का प्रभाव
  • सहारनपुर में जनसुनवाई में शिकायत सुनते नगर निगम अधिकारी।

सहारनपुर। बारिश का प्रभाव जनसुनवाई पर भी देखा गया। बारिश के चलते लोगों की आमद कम रही और जनसुनवाई में मात्र चार समस्याएं ही पहुंची। चारों समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी रजत ने कॉलोनी की गली नंबर चार में नाली की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 31 पीर माजरा खत्रीवाला निवासी शिवकुमार ने खत्रीवाला में नाले की साफ सफाई कराये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिए।

जिस पर अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव ने सम्बंधित सफाई निरीक्षकों व सफाई कर्मियों को स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड संख्या 27 बेहट रोड निवासी शाहिद ने जन्म प्रमाण पत्र में पता ठीक कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सम्बंधित लिपिक को पता ठीक करने के लिए कहा गया। वार्ड 19 राधा विहार निवासी विनोद कुमार ने राधा विहार गोपाल नगर कॉलोनी में स्ट्रीट लाईट ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर अवर अभियंता पथ प्रकाश को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Jamia Tibbia