राहुल गांधी बोले- सरकार कहती है अग्निवीर बनो, फिर जीवनभर..
![राहुल गांधी बोले- सरकार कहती है अग्निवीर बनो, फिर जीवनभर..](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/11/rahul-gandhi-46.jpg)
New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पैदल यात्रा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) महाराष्ट्र पहुंच गई है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के मालेगांव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए हम भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे हैं. किसान की बुनियादी जरूरतें पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर हैं, लेकिन मौजूदा सरकार ने इन चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं.
राहुल गांधी ने ये कोई पहली बार मोदी सरकार पर निशाना नहीं साधा है, बल्कि इससे पहले वे कई बार जुबानी हमला कर चुके हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कहती है कि अग्निवीर बनो, 6 महीने प्रशिक्षण लो, 4 साल सेना में काम करो और फिर जीवन भर बेरोजगार हो जाओ. यह कैसा राष्ट्रवाद है? अग्निवीर के नाम पर युवाओं की भावनाओं से खेल रहे हैं.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ भारी संख्या में लोगों की भीड़ चल रही है. इस दौरान वे लोगों से सीधे रूबरू हो रहे हैं.