राहुल गांधी ने संसद में उठाया वोटर लिस्ट का मामला, धर्मेंद्र यादव बोले- ‘यहां तो गड़बड़ी चल रही’

विपक्ष मतदाता सूची में कथित हेराफेरी, मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना और ट्रंप प्रशासन से निपटने में भारत के रुख जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बना रहा है।
ताजमहल में दरार आ रही हैं: लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में भारतीय पुरातत्व विभाग में खाली पड़े पदों पर सवाल उठाए और कहा कि पानी का रिसाव हो रहा है, ताजमहल में दरार आ गई है।
सदन में भारी हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।
भाषा विवाद पर शिक्षा मंत्री का प्रहार
वोटर लिस्ट पर सदन में चर्चा हो- लोकसभा में बोले राहुल गांधी
लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष मिलकर सिर्फ ये बोल रहा है कि वोटर लिस्ट पर सदन में चर्चा हो।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने DMK पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि डीएमके केवल भावना भड़काने का काम कर रही है। यकीनन तमिल सबसे पुरानी भाषा है, लेकिन संस्कृत उससे भी पुरानी भाषा है।
उन्होंने कहा, देशभर के किसी भी मंदिर में चले जाइए, तमिल के मंदिर में या फिर किसी और मंदिर में, सभी जगह संस्कृत में ही पूजा होती है। चुनाव हारने के डर से न्यू एजुकेशन पॉलिसी का विरोध हो रहा है।