पोरबंदर। गुजरात तट के पास रात में गश्त कर रहे आईसीजी इंटरसेप्टर नाव द्वारा संकट में फंसी आईएफबी (इंडियन फिशिंग बोट) दीक्षा के टंडेल (कप्तान) को बचाने की खबर सामने आई है। बता दें कि गश्त के दौरान आईसीजी इंटरसेप्टर नाव को इस संबंध में एक रेडियो संचार प्राप्त हुआ। संकेत मिलते ही उसने बिना समय गंवाए IFB तक पहुंचने का काम किया। जानकारी के अनुसार इस दौरान कप्तान को बुनियादी सहायता प्रदान की गई और पोरबंदर जेट्टी में उसे उतारा गया।

गौरतलब है रक्षा पीआरओ, गुजरात ने बताया कि कप्तान की हालत स्थिर है और उसे अब सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।